Ads

Vivo V9 हुआ भारत मै हुआ लांच और जाने पूरी स्पेसिफिकेशन




Highlights.

भारत में Vivo V9 की कीमत 22,990 होगी।
इन वेबसाइट पर लगेगी सेल Amazon, Flipkart, Paytm, Vivo e-store.
2 April से मिलना होगा शुरू।

Vivo ने अपना Vivo V9 भारत में लॉन्च कर दिया है। और अगर हम बात करे Vivo V9 फोन की स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, और हार्डवेयर की तो Vivo ने बहुत अच्छा काम किया है। Iphone x के जैसे एक छोटी सी नॉच के साथ Vivo अपना Vivo V9 लेकर आया है। और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान Vivo V9 को प्रमोट करते हुए नजर आए। 6.3 इंच के साथ बेजल लैस डिस्प्ले जो कि नयी टेक्नोलोजी के साथ 19:9 FullView Display 2.0 मिलती है। पीछे के कैमरे की बात करे तो डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि 16+5 मेगापिक्सल का है और आगे की तरफ सेल्फी आपको 24 मेगापिक्सल की देखने को मिलेगी। 4GB RAM के साथ 64GB ROM देखने को मिलेगी। और Vivo ने यहां पर कर दिया है कमाल जी हां आपको Vivo V9 में मीडियाटेक का प्रोसेसर नहीं बल्कि स्नैपड्रेगन का 626 ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसकी परफॉमेंस हमें बहुत अच्छी देखने को मिल जाती है। अगर आप Vivo के फ़ोन पसंद करते हो तो आप के लिए ये अच्छी ख़बर है क्यों की अब आपको Vivo के v9 में अच्छे कैमरा के साथ अच्छा हार्डवेयर अच्छी प्रफोमंस देखने को मिलेगी। और फेस अनलॉक फीचर भी आपको मिल जाएगा। 

 येभी देखे :-  Mi A1 April official Update


Vivo V9  की लांच तारीख़ और कीमत।

 भारत में Vivo V9 कीमत ₹22,990 रहेगी। और सिर्फ एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज। फोन को शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। प्री-ऑर्डर बुकिंग कल 23 मार्च शाम 3 बजे से फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर शुरू हो चुकी है। V9 की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी। और ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध होगा।

रेड्मी नोट 6 भी आने वाला है :- Redmi Note 6 Upcoming and latest news in hindi

Vivo v9 की फुल स्पेसिफिकेशन 

6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।एक साथ 2 (डुअल-सिम) इस्तमाल कर पायोगे। और 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। V9 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 626 का प्रोसेसर उपलब्ध करवाया गया है।


 एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 8.1 मिलेगा और फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। अब बात के लेते है वी9 के फ्रंट कैमरा की फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है जिसमें बुकेह इफैक्ट और फेस अनलॉक, स्टिकर्स, फेस ब्यूटी के साथ देखने को मिलता है।


पीछे की तरफ प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। और रियर कैमरा का अपर्चर एफ/2.0 का है। और यूजर बूकेह इफैक्ट का लुत्फ उठा पाएंगे। और बैटरी 3260 एमएएच की मिलती है।

डिस्प्ले 6.30 इंच
रिज़ॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल
रियर कैमरा  12-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा  24-मेगापिक्सल
रैम  4 जीबी
प्रोसेसर  ऑक्टा-कोर 
स्टोरेज  64 जीबी
बैटरी क्षमता  3260 एमएएच
ओएस  एंड्रॉ़यड 8.1
Previous
Next Post »